नाबालिग को भगाने का आरोपित गिरफ्तार
गोला गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग को भगाकर ले जाने के आरोपित को पुलिस ने नाबालिग के साथ गिरफ्तार कर लिया और धारा 363 366 506 376 आइपीसी व पास्को एक्ट के तहत जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसएसआइ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते वर्ष थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव निवासी आशीष साहनी उर्फ बेचन पुत्र गुदरी पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित की तलाश कर रही थी। रविवार को सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिग के साथ आरोपित छितौना मोड़ पर खड़े हैं। सूचना पर पहुंचे एसआई जयराम यादव का हिरन यादव वरूण पांडेय सुंदरी कुमारी ने गिरफ्तार कर लिया।