कौडीराम पुलिस ने किया कीमती बैग को बरामद
सीसीटीवी कैमरे की मदद से महिला का छूटा बैग बरामद
कौडीराम व्यापार मण्डल द्वारा चौराहे पर लगवाया गया है कैमरा
कौडीराम गोरखपुर।बांसगांव सन्देश। रिश्तेदार के यहां शादी समारोह मे शामिल होने जा रही गुड्डी देवी पत्नी राकेश निवासी कैदहा बुजुर्ग थाना गगहा जनपद गोरखपुर के द्वारा चौकी कौड़ीराम पर आकर सूचना दी गई कि वह टेम्पो मे बैठकर रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रही थी की उनकी कीमती बैग जिसमें सोने का कीमती सामान व पांच हजार रुपये नगदी था जो ऑटो में छूट गया है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी कौड़ीराम इत्यानंद पाण्डेय व कांस्टेबल बाल्मीकि प्रसाद गौड़ द्वारा सीसीटीवी कैमरे के मदद से आटो का नम्बर खोजकर मात्र एक घंटे में कीमती बैग को सकुशल बरामद कर गुड्डी देवी को सुपुर्द कर दिया गया ।
Post Views:
331