पुलिस के साथ मारपीट की घटना
न्यायालय के निर्देश पर चौरीचौरा पुलिस ने पोस्टर चस्पा कर और मुनादी कर 82 सीआरपीसी की कार्रवाई
न्यायालय में हाजिर न होने पर होगी कुर्की की कार्रवाई

Report- Dhananjay Pandey
चौरीचौरा गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। चौराचौरी थाना क्षेत्र के रामपुर में शराब पीकर उधम मचा रहे शराबियों को मना करने पर सोनबरसा पुलिस चौकी के सिपाही से मारपीट करने के आरोप में 21/10/2021 को दर्ज मुकदमा 408/21 धारा 147/307/353/332/504/506 आई पी सी व 3 (2)5 एससी एसटी एक्ट व सीएलए एक्ट से सम्बंधित इनामिया अभियुक्त विवेकानंद पुत्र पुजारी यादव निवासी पिपरपाती थाना हाटा कुशीनगर के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा जारी 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा प्रभारी निरीक्षक चौराचौरी उ0 नि0 मदन मोहन मिश्र व थाना प्रभारी सुबोध कुमार व हमराही फ़ोर्स द्वारा किया गया। चौरीचौरा पुलिस ने पोस्टर चस्पा कर माईक से उद्घोषणा कर 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की। अभियुक्त विवेकानंद अभी भी फरार है। मुनादी के दौरान यह उद्घोषणा की गई कि यदि न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

बीते 21 अक्टूबर 2021 को किया था पुलिस के साथ मारपीट
जानकारी के मुताबिक, चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग में कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के कुछ दबंग बीते 21 अक्टूबर 2021 को शराब की दुकान पर बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान उन लोगों में आपस में बहस हो गई फिर मारपीट हो गई। इसकी सूचना पर पास में गश्त कर रही पुलिस बीच-बचाव करने पहुंच गई। पुलिस वालों ने उधम मचा रहे लोगों को मना किया तो वे उग्र होकर पुलिस को लाठी और डंडे पीटने लगे।
दो अभियुक्तों को पहले किया जा चुका है गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी व क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा जगत राम कनौजिया के निर्देश पर चौरीचौरा पुलिस ने चार मनबढ़़ो विवेकानंद यादव पुत्र पुजारी यादव, रविंद्र यादव पुत्र जनार्दन यादव, डब्लू उर्फ अनिल सिंह पुत्र राम भवन सिंह, हरिओम यादव पुत्र कोमल यादव व अन्य पांच छह अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसमें उसी दौरान दो अभियुक्त डब्ल्यू उर्फ़ अनिल सिंह पुत्र राम भवन सिंह निवासी भगवानपुर बुजुर्ग थाना अहिरौली, हरिओम यादव पुत्र कोमल यादव निवासी सुरसा देवरी थाना पिपराइच को गिरफ्तार किया जा चुका था। विवेकानंद यादव पुत्र पुजारी यादव अभी भी फरार है।
इसे भी पढ़ें – अमृत महोत्सव : शहीद बाबू बन्धू सिंह को दी गई श्रद्धांजलि