मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को Gorakhpur सदर सीट से चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल किया। पांच बार से सांसद योगी पहली बार गोरखपुर में शहर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर 33 सालों से भाजपा का कब्जा है। योगी के नामांकन में खुद गृह मंत्री अमित शाह और UP चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे। यह पहली बार है, जब शाह किसी के नामांकन में शामिल हुए। नामांकन के बाद अमित शाह गोरक्षनाथ मठ पहुंचे और पूजा-अर्चना की।
गोरखपुर के सुप्रसिद्ध श्री गोरक्षनाथ मंदिर में महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी के दर्शन कर पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/om5Tl3trGG
— Amit Shah (@AmitShah) February 4, 2022
Gorakhpur में गृहमंत्री Amit shah का पुष्प वर्षा से हुआ भब्य स्वागत
इस मेगा शो के जरिए भाजपा ने पूर्वांचल में बड़ा मैसेज देने की कोशिश की है। गृह मंत्री ने कहा, ‘UP की जनता भाजपा के साथ है। इस बार फिर 300 सीट जीतेंगे। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से शुक्रवार को नामांकन किया। उन्होंने दो सेट में पर्चा भरा है। इस दौरान सुरक्षा के कड़ेे इंतजाम थे। नामांकन में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था में आतंक निरोधक दस्ता (एटीएस) के कमांडो तैनात थे। इस दौरान हरिओम नगर से कचहरी चौराहे की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित थे। गृह मंत्री अमित शाह का इस दौरान पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
दो सेट में दाखिल किया पर्चा, मौजूद रहे केंद्रीय गृह मंत्री Amit shah
विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के तहत जिले में अधिसूचना जारी होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर विधानसभा क्षेत्र से पहले ही दिन नामांकन किया। दोपहर 12.45 बजे केंद्रीय गृह मंत्री Amit shah एवं उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और दो सेट में नामांकन किया। नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री भी नामांकन कक्ष में मौजूद रहे। पहले दिन और किसी ने पर्चा तो दाखिल नहीं किया लेकिन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कुछ संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा।
यह भी पढ़ें : रुद्रपुर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, डेढ़ दर्जन दुकानें जली