शताब्दी समारोह कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल वर्चुअल जुड़ीं
शताब्दी समारोह का हुआ समापन
Report- Dhananjay Pandey
चौरीचौरा गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। चौरीचौरा जन आक्रोश के सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चले चौरीचौरा शताब्दी समारोह का शुक्रवार को समापन हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल रहीं। वह राजभवन लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ीं । उनके साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी मुकुल गोयल भी कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ें। चौरीचौरा शताब्दी समारोह के समापन अवसर पर कई कार्यक्रम किए गए। शहीद स्मारक में स्थानीय अधिकारियों ने पहुंचकर शहीदों की मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

शहीद स्मारक चौरीचौरा प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो : राज्यपाल
समारोह को सम्बोधित करते हुए चौरीचौरा जन आक्रोश आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने नमन किया और कहा कि ऐसे आयोजन सराहनीय हैं, इन कार्यक्रमों में समीपस्थ जनपदों के विद्यार्थियों को लाकर उनकी प्रतिभागिता भी करनी चाहिए। शहीद स्मारक चौरीचौरा को एक प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में लोकप्रिय बनाने और इससे सम्बन्धित शोध कार्यों को प्रोत्साहित करने की अपेक्षा की। ऐतिहासिक अवसरों को सभी विद्यालयों में समारोह पूर्वक मनाना चाहिए और कुछ दिन तक आयोजन किया जाना चाहिए। जिससे विद्यार्थियों की इसमें प्रतिभागिता बढ़े और उनमें अपने गौरव की जानकारी का विस्तार हो।

शताब्दी समारोह कार्यक्रम की राज्यपाल ने की सराहना
कार्यक्रम में शहीद परिजनों का सम्मान करने के साथ तीन किताबों का विमोचन हुआ । इसके अलावा प्रदर्शनी, नृत्य नाटिका समेत कई कार्यक्रम हुए । लखनऊ से आये कलाकारों की शुभम की टीम ने वन्दे मातरम पर शानदार प्रस्तुति दी। जिसकी सराहना महामहिम राज्यपाल ने किया।



प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित
इस दौरान प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, विशेष सचिव संस्कृति आनन्द कुमार, डीएम गोरखपुर विजय किरन आनन्द, एसडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, एसडीएम अनुपम कुमार मिश्रा, तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नायब तहसीलदार अलका सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रवीन्द्र कुमार, चेयरमैन सुनीता गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता, ईओ जितेंद्र सिंह, उप निदेशक संस्कृति विभाग डॉ. मनोज गौतम, सहायक अभियंता रमेश शाही, अवर अभियंता रविनन्दन सिंह, भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें – सदर सीट पर भगवान शिव मांगने आ रहे हैं भाजपा के लिए वोट