जगह जगह हुआ सरवन निषाद का पुतला दहन
वीडियो वायरल

Report- Dhananjay Pandey
चौरीचौरा गोरखपुर ।बाँसगाँव सन्देश । विधानसभा चौरीचौरा से भाजपा समर्थित निषाद पार्टी के ई. सरवन निषाद के नाम की प्रत्याशी के रूप में घोषणा होने के बाद लोगों का उनके प्रति विरोध मुखर होता जा रहा है।
बाहरी प्रत्याशी को लेकर शुरू हुए विरोध के क्रम में गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने क्षेत्र के कई स्थानों पर संजय निषाद का प्रतीकात्मक पुतले को जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इस दौरान लोगों ने सरवन निषाद के काफिले का घेराव कर मुर्दाबाद और वापस जाओ के नारे लगाए। चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा समर्थित निषाद पार्टी से राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने अपने बेटे सरवन निषाद को जबसे यहां से प्रत्याशी घोषित किया है जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। निषाद पार्टी के प्रत्याशी के विरोध में बुधवार की देर शाम से ही विरोध शुरू हो गया। लोग सड़कों पर आकर नारेबाजी और पुतला दहन शुरू कर दिए थे।
गुरुवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। पचास से ज्यादा की संख्या में एकत्रित लोगों ने चौरीचौरा के विभिन्न स्थानों पर संजय निषाद का पुतला दहन किया और मुर्दाबाद और वापस जाओ के नारे लगाए। गरुवार को शहीद स्मारक पहुंचे सरवन निषाद जब अपने काफिले के साथ वापस लौट रहे थे तब विरोध कर रहे लोगों ने काफिले को भोपा बाजार चौराहे पर घेर लिया और संजय निषाद मुर्दाबाद और सरवन निषाद वापस जाओ के नारे लगाए। पुतला दहन करने वालों का कहना था कि स्थानीय नेताओं को टिकट न देकर भाजपा और निषाद पार्टी के गठबंधन ने यहां की जनता के साथ धोखा किया है। इसका जबाब यहां की जनता अपने वोट से देगी। उनका कहना है कि संजय निषाद ने यहां के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात किया है।
इसे भी पढ़ें – चौरीचौरा शताब्दी समारोह : सातवें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ आयोजन
चौरीचौरा शताब्दी समारोह : सातवें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ आयोजन