घायल सारस पक्षियों को प्राथमिक उपचार के बाद ले गई वन विभाग की टीम
Report- Dhananjay Pandey
चौरीचौरा गोरखपुर । बाँसगाँव सन्देश। विकास खंड सरदारनगर के ग्राम पंचायत डुमरी खास गांव के पास नहर की पटरी पर गुरुवार की सुबह दो सारस पक्षी हाई टेंशन करंट की चपेट में आने से गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के लोगों ने मौके पर पहुंच कर प्राथमिक उपचार करने के बाद चिडिया घर को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह डुमरी खास टोला जमुनहिया गांव के पास दो सारस पक्षी बगहा बाबा स्थान के बगल में नहर के पास घायल अवस्था में पडे हुए थे। गांव के लोग तड़प रहे दोनो पक्षियों के पास पहुँच कर देखा तो दोनों पक्षियों का पैर बूरी तरह से झूलस कर जख्मी हो गया था।
गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि करुणेश तिवारी द्वारा इस मामले की जानकारी सीधे वन विभाग को दी गई। जहाँ पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच घायल दोनों पक्षियों का फस्ट एड ईलाज कर चिड़िया घर ले कर चली गई । इस बावत वन विभाग के रेंजर संजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घायल दोनों पक्षियों का बेसिक उपचार के बाद देखरेख के लिए चिड़िया घर भेज दिया जाएगा ।
इसे भी पढ़ें – चौरीचौरा में संजय निषाद का पुतला फूंकने का वीडियो वायरल