खंड शिक्षा अधिकारी नेकिया मुहल्ला क्लास का निरीक्षण
बड़हलगंज। कोविड के चलते स्कूल बंद चल रहे हैं। ऐसे में शिक्षकों द्वारा मुहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है। बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय भीटी बाल व प्राथमिक विद्यालय धोबौली क्षेत्र के मुहल्ला क्लास का निरीक्षण किया।
https://www.facebook.com/106558345149461/posts/141058638366098/?sfnsn=wiwspmo&d=n&vh=e
मुहल्ला क्लास का औचक निरीक्षण करने पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार ने बच्चों से अनेक सवाल पूछा। बच्चों का जवाब सुनकर उन्होंने संतुष्टि जताई। इसके अलावा उन्होंने कोविड19 से बचाव के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हरि लाल निषाद, राम किशुन सिंह, धर्मेंद्र कुमार राव, सरिता देवी, प्रियंका मौर्या, रीता सिंह, मालती, सोनमती, प्रेमबाला, माधुरी, नितिन, पनीता, उर्मिला देवी आदि लोग उपस्थित थे।