डिप्टी सीएमओ ने किया डेरवा स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
– ग्रामीणों ने प्रभारी के लापरवाही पर सौंपा ज्ञापन
बडहलगंज। क्षेत्र के डेरवा स्थित चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के बदौलत प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार शाम डिप्टी सीएमओ डॉ गणेश प्रसाद व जिला समाज कल्याण अधिकारी अलखनारायन मिश्र ने निरीक्षण किया ।बता दे कि दो दिन पूर्व ही सीमओं ने भी निरीक्षण किया था ।
डिप्टी सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र के सभी ब्लॉकों का गहनता से निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित ग्रामीण सेवा निवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक अनिरुद्ध यादव मकसूदन यादव मतिबर यादव श्रवण मौर्य शिवजी यादव पिंटू कनौजिया सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रभारी शैलेन्द्र मिश्र व एसएन व एनएम के द्वारा प्रसूति के दौरान धनउगाही होती है ।गतिविधियों पर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायती ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि प्रभारी द्वारा रात्रि विश्राम नहीं करते हैं व पूरे स्टॉप के साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं जिसके कारण चिकित्सा सुविधा पहले से बदतर होती जा रही है ।ग्रामीणों के शिकायत पर डिप्टी सीएमओ ने कहा कि आप लोगो की मांग उचित है इस पर कार्यवाही होगी ।
निरीक्षण के दौरान राजेश कुमार बीसीपीएम गुलाम अंसारी बीपीएम फार्मासिस्ट श्यामबाबू एलटी एमके मिश्रा समसुद्दीन अंसारी वार्ड व्याय हजरत बेलाल अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।