शहीद स्मारक चौरीचौरा पर होगा आयोजन
Report- Dhananjay Pandey
चौरीचौरा गोरखपुर ।बाँसगाँव सन्देश। चौरीचौरा शताब्दी समारोह के तैयारियों के मद्देनजर अपर आयुक्त अजय कांत सैनी ने बुधवार को शहीद स्मारक का निरीक्षण किया और चार फरवरी को होने वाले चौरीचौरा महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
अपर आयुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को बताया कि चौरीचौरा महोत्सव समापन कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी मेले का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें चौरीचौरा जनाक्रोश से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त ने संग्रहालय में लगे महापुरुषों की मूर्तियों को भी देखा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अनुपम कुमार मिश्रा, तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नायब तहसीलदार अलका सिंह, नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के चेयरमैन प्रतिनिधि प्रकाश गुप्ता लोग उपस्थित रहे।
उधर चौरीचौरा शताब्दी वर्ष पर शहीद स्मारक पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच मनाया जा रहा हैं। जिसका निरीक्षण क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने किया।

इसे भी पढ़ें – चौरीचौरा में संजय निषाद का पुतला फूंकने का वीडियो वायरल