रुद्रपुर देवरिया।बांसगांव संदेश
देवरिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ शासन में पहुंची शिकायतों की जांच होगी। इसके लिए शासन के उप सचिव ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। शिकायतों की जांच कर एक सप्ताह में आख्या मांगी गयी है।पिछले महीने राजेश सिंह नामक व्यक्ति ने पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री जय प्रकाश निषाद से सीएमओ डा. आलोक पाण्डेय के खिलाफ लिखित शिकायत की। इसमें आरोप लगाया गया है कि जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सीएमओ ने डायग्नोस्टिक किट अधिक मूल्य पर खरीदा गया है। जबकि यूपीएमसीएल द्वारा आरसी दर पर इसकी आपूर्ति किया जाना था। इसमें सिफालिस रैपिड टेस्ट किट 7.73 रुपये तथा एचबीएसएजी किट 5.48 रुपये की दर से यूपीएमसीएल से खरीदने की जगह 80 रुपये की दर से 2500-2500 किट की खरीदा गया है। राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह तथा 16 दिसंबर-21 को प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से सीएमओ के खिलाफ शिकायत की। 17 दिसंबर-21 को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने पशुधन मंत्री की शिकायत पर विभिन्न चिकित्सा सामग्रियों की अधिक दर पर खरीदने के मामले में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को सीएमओ को हटाने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य मंत्री के सख्त रूख पर उप सचिव जेएल यादव ने 24 जनवरी-21 को डीएम को पत्र भेज सीएमओ के खिलाफ शिकायतों की जांच कराकर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।