तहसीलदार गोला ने किया गाजेगड़हा वृहद गौशाला का निरीक्षण
गोला गोरखपुर।बासगाँव संदेश। गोला तहसील क्षेत्र के गाजेगड़हा गाँव में स्थित वृहद गौशाला का औचक निरीक्षण तहसीलदार गोला सुनीता गुप्ता ने मंगलवार को अपने राजस्व टीम के साथ किया निरीक्षण के दौरान उनको मिली खामियां।जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को उन्होंने प्रेषित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार गोला सुनीता गुप्ता ने गाजेगड़हा स्थित वृहदगौशाला केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंची।
Video देखे https://facebook.com/140855675053061
उन्होंने देखा गौशाले की क्षमता 300 और वहां 600 से अधिक पशु वर्तमान में उपलब्ध रहे। चारा की ब्यवस्था को देखा।चारा की ब्यवस्था अपूर्ण रहा। अत्यधिक पशु बीमार हालत में पड़े थे। इलाज व चारे की ब्यवस्था ठीक न पाए जाने असन्तुष्ट दिखी। जिस की विधिवत रिपोर्ट बनाकर उन्होंने जिला प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दिया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक बीडी त्रिपाठी राजस्व कर्मी नरसिंह प्रसाद सहित आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।