Kauriram Police ने गुमशुदा बालक को आधे घंटे मे खोज निकाला
कौडीराम गोरखपुर। Kauriram Police चौकी पर इंचार्ज इत्यानन्द पाण्डेय ने जबसे कार्यभार ग्रहण किया है तभी से क्षेत्र मे इनके कार्य कुशलता की चर्चा हो रही है एवं इनके कांस्टेबलों के अन्दर भी एक नयी उर्जा से कार्य करने का ललक बना हुआ है। बतादें कि कौडीराम चौकी अन्तर्गत सर्वोदय किसान बालिका विद्यालय के कटरे मे दृष्टि आई केयर नाम से एक दुकान है।
दुकानदार के घर रिश्तेदार आये हुए थे जिनका तीन वर्षीय बच्चा जिसका नाम आर्यन वर्मा है दुकानदार के पुत्र अंकित वर्मा के साथ दुकान पर आया था कि खेलते हुए कहीं चला गया।जब अंकित को बच्चे की याद पड़ी तो देखा की बच्चा गायब है तो उसके होश उड़ गये।जब इधर उधर खोजने के बाद बच्चा नहीं मिला तो थक हार कर कौडीराम पुलिस को सूचना दी।
Kauriram Police किसी अनहोनी की आशंका मे परिवार के लोग थे आशंकित
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत मे आ गयी और इस बच्चे के बारे मे सोशल मीडिया के माध्यम से खबर प्रसारित कराकर खुद खोजबीन मे लग गई। तभी किसी के द्वारा सूचना मिली की चौराहे से दूर बालक भटक कर रो रहा है। बालक के पास काफी भीड़ जमा थी लेकिन बालक कुछ बताने मे असमर्थ था।
कौडीराम चौकी के सिपाही बाल्मीकि गौड़ बच्चे को खोजते हुए उधर पहुंचे तो देखा कि एक बालक रोते हुए बैठा है इसकी सूचना उन्होंने गायब बच्चे के परिवारजनों को दी एवं बच्चे को लेकर पुलिस चौकी पर चले गये। परिवार वालों को बच्चा सकुशल सुपुर्द कर दिया गया । गनीमत रही कि बच्चा किसी गलत हाथों में नहीं पड़ा। परिवार के लोगों ने कौड़ीराम पुलिस चौकी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।
Also Read :धधकने लगीं शराब की भट्ठियाँ, प्रशासन मौन