Report- Dhananjay Pandey
दिन भर की खबरें देखें बाँसगाँव सन्देश यूट्यूब पर –
निर्माणाधीन सड़क का एसडीएम ने किया निरीक्षण
ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधिकारियों संग सड़क निर्माण का एसडीएम ने किया निरीक्षण
चौरीचौरा गोरखपुर ।बाँसगाँव सन्देश। एसडीएम चौरीचौरा अनुपम मिश्र ने रविवार को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा तहसील चौरी चौरा में निर्माणाधीन दो सड़कों, दुलहरा से बौठा सम्पर्क मार्ग एवं जंगल रसूलपुर न 1 से बेलही मोड़ तक संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया।
कुछ जगहों पर मिट्टी का कार्य मानक से कम पाया गया। जिसपर एसडीएम चौरीचौरा अनुपम मिश्र ने ने तत्काल मानक के अनुरूप निर्माण पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कार्य पूर्ण करने हेतु सख्त हिदायत दिया। निरीक्षण के दौरान विभागीय सहायक अभियंता व अवर अभियंता उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें – गीडा क्षेत्र में महिला को गोली मारकर हत्या
पलीपा डबल मर्डर : प्रेम प्रपंच में एक्स बॉयफ्रेंड ने साथी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
Post Views:
328