दिन भर की खबरें – बाँसगाँव सन्देश यूट्यूब पर
शराब की भट्ठियाँ धधकने लगीं
प्रशासन मौन
Report- Durgesh Gupta
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। झंगहा थाना क्षेत्र में कच्ची शराब कारोबारियों का धंधा एक बार फिर जोरों से फलने फूलने लगा है। शाम होते कई जगहों पर भठ्ठियां धधकना शुरू हो जा रही हैं l

झंगहा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर मुसहर टोली, मंगलपुर, मियान टोला, ग्राम सभा अमहिया के सिक्कपुरा टोला, कोड़ाई टोला, गहिरा, राजी जगदीशपुर, बालुघट्टा सहित दर्जनों जगहों पर अवैध शराब का कारोबार शुरू हो गया है।
आम जनता एक बार फिर शाम होते ही रास्ते पर जाने से कतरा रही है। पुलिस प्रशासन व उच्चाधिकारी ध्यान नहीं देंगे तो चुनाव में परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।
बाल विज्ञान : रोहित ने बनाया निराई-गुड़ाई के लिए विशेष कृषि यंत्र
इसे भी पढ़ें – मानक अनुरूप सड़क का निर्माण करें : एसडीएम चौरीचौरा
Post Views:
198