झंगहा, तरकुलहा और भोपा बाजार में शराब की दुकानों की हुई जाँच
Report- Dhananjay Pandey
चौरीचौरा गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। एसडीएम चौरीचौरा अनुपम मिश्रा ने क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा अखिलानंद उपाध्याय के साथ भोपा बाजार, तरकुलहा एवं झंगहा में कुल 7 अंग्रेजी एवं देशी शराब की दुकानों की जांच किया।

जांच में भोपा बाजार की देशी दुकान में अभिलेख व्यवस्थित नही पाया गया। साथ ही मॉडल शॉप न होने के बावजूद भी झंगहा और भोपा बाजार में अंग्रेजी दुकान के पास भी अव्यवस्था पायी गयी। एसडीएम ने कड़ी चेतावनी दी कि तुरंत सुधार करें अन्यथा कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।

इसे भी पढ़ें – सरदारनगर बीआरसी पर मेडिकल असेसमेंट कैम्प का हुआ आयोजन
इसे भी पढ़ें –
पलीपा डबल मर्डर : प्रेम प्रपंच में एक्स बॉयफ्रेंड ने साथी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
Post Views:
314