वर्तमान सरकार के गलत नीतियों से परेशान है जनता – राजेन्द्र सिंह
कार्यकर्ताओ के बदौलत मिलेगी जीत
– चिल्लूपार विधान क्षेत्र से बसपा प्रभारी प्रत्याशी राजेन्द्र उर्फ पहलवान सिंह ने सेक्टर अध्यक्षो के साथ गोला में की बैठक ।
गोला बाजार।वेद प्रकाश यादव।
जनपद के दक्षिणांचल स्थित चिल्लूपार विधान सभा सीट से बसपा प्रभारी प्रत्याशी व पूर्व विधायक धुरियापार राजेन्द्र उर्फ पहलवान सिंह व मंडल प्रभारी सुरेश गौतम ने गोला कस्बा स्थित एक मैरेज हाल पर शनिवार को विधान सभा अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में परिचयात्मक बैठक कर सभी सेक्टर प्रमुखो से परिचय प्राप्त करने के साथ ही 2022 में बसपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रत्याशी श्री सिंह ने कहां जिस उम्मीद से पार्टी की मुखिया व सुबे की पूर्व मुख्य मंत्री बहन मायावती ने जिस निष्ठा से चिल्लुपार विधान सभा क्षेत्र के जनता का नेतृत्व करने की मुझे जिम्मेदारी दी है तो मैं आप लोगो को विश्वास दिलाता हूं हर गरीब शोषित की आवाज बन कर उनके सुख दुख में साथी रहा हूं और आगे भी रहेंगे ।आप सभी से अपील है एक जुट होकर इस महा पर्व में बसपा की सरकार बनाने में आप सहयोग करें।
वहीं कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि रामदरश भारती ,जिला अध्यक्ष संतोष जिज्ञासु , हरिलाल भौजी,अशोक सिंह सैंथवार ,राम गति निषाद ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवचंद्र यादव आदि ने भी संबोधित कर सभी पदाधिकारीयों से चिल्लुपार से राजेन्द्र उर्फ पहलवान सिंह को भारी मतो जिताने के साथ सी सुबे में पूर्व मुख्य मंत्री कुमारी मायावती को पुनः मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग की अपील किया है। साथ ही पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ से डोर टू डोर जाकर बहुजन समाज के नीतियों को जाकर लोगो को समझाने की भी अपील किया।
कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र कुमार बौद्ध ने किया
इस अवसर प्रमुख रूप से सतीश राना ,गब्बू लाल ,रामू ,जमील कुरैशी ,रूरल बौद्ध ,इकलाख कुरैशी ,होशिला प्रसाद , सुभाष पासवान, डा अछैबर ,संतोष कुमार, रणविजय कुमार, विनय चंद , राजकपुर शर्मा , जितेंद्र कुमार ,विजय जायसवाल आदि सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।