Voters Day
चौरीचौरा तहसील और क्षेत्र के बूथों पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
चौरीचौरा गोरखपुर ।बाँसगाँव सन्देश। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस ( Voters Day) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ लिया। इसके लिए तहसील सभागार व क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जहां सुपरवाइजर, बीएलओ और विद्यालयों के अध्यापकों ने लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाया।

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर तहसील प्रांगढ़ और सभी मतदान केंद्रों पर रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। तहसील सभागार में तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में तहसीलदार ने तहसील कर्मियों को स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ दिलाया। राज्यस्तरीय कार्यक्रम के ऑनलाइन प्रसारण को प्रोजेक्टर के माध्यम से तहसील सभागार में दिखाया गया।
तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मतदान के लिए बेहतर कार्यों के लिए सुपरवाइजर गंगा सिंह और श्याम सुंदर, बीएलओ अजय कुमार, तुलसी, गीता पटेल, गायत्री, सरोज, लेखपाल कशाली दुबे, आंगनवाड़ी किरन सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खूबसूरत रंगोली बनाने के लिए बाल विकास परियोजना ब्रम्हपुर और सरदारनगर को प्रशस्ति पत्र दिया गया। युवा मतदाताओं विनय कुमार, संदीप और अनूप कुमार सहित कई युवाओं को मतदाता पहचान पत्र दिया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अलका सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो उदयराज रत्ना, नायब नाजिर प्रेम नरायन गुप्ता, राजस्व निरीक्षक मुकेश चौधरी सहित सभी सुपरवाइजर और बीएलओ उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें – चौरीचौरा की जनता के हित के लिए समर्पित हूँ : अजय सिंह टप्पू