Up Elections
चौरीचौरा गोरखपुर ।बाँसगाँव सन्देश। अमर शहीद बाबू बंधू सिंह के वंशज अजय कुमार सिंह टप्पू भैया ने 326 विधानसभा चौरी चौरा ( Up elections) के सरदारनगर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा दुधई तथा भौवापार में बंधु सिंह समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि वह चौरीचौरा की जनता के हित के लिए समर्पित हैं।

ग्राम सभा राजधानी नकहा टोला पर कमलेश दुबे ने बंधु सिंह समिति के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा जनता का आशिर्वाद मांगते हुए विकास की बात कही।

महिला सदस्यों ने ग्राम सभा बघाड़ मे डोर टू जनसंपर्क किया
जिसमें मुख्य रूप से ग्राम सभा मिश्रौलिया, जद्दुपुर, झंगहा, बरही, लक्ष्मीपुर, ब्रह्मपुर, बघाड़, मुंडेरा बाजार तथा बहरामपुर में बंधू सिंह समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें- Double Murder : लापता दो किशोरों का दफन किया हुआ शव बरामद, क्षेत्र में हड़कंप
Post Views:
318