झंगहा क्षेत्र के नौवाबारी पलीपा में Murder का मामला
चौरीचौरा गोरखपुर ।बाँसगाँव सन्देश। झंगहा थाना के नौवाबारी पलीपा में गांव के बाहर 500 मीटर की दूरी पर एक गड्ढे में दफन लाश ( Murder) मिली हैं। खेत में दो सप्ताह पहले से लापता किशोरों का दफनाया शव बरामद होने से क्षेत्र में हडकंप मच गया।


मिली जानकारी के अनुसार नौवाबारी पलीपा गांव के गणेश जायसवाल पुत्र जितेन्द्र जायसवाल उम्र 17 वर्ष और आकाश जायसवाल पुत्र साहब जायसवाल उम्र 16 वर्ष बीते दो सप्ताह पहले से लापता थे। मंगलवार को उनका शव दफन अवस्था में बरामद होने पर हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है। दोनों के हाथ बंधे हुए थे और सिर में चोट के निशान थे। मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
परिवार वालों ने दी थी पुलिस को गुमशुदगी की सूचना
झंगहा इलाके के नई बाजार चौकी के नौवाबारी पलीपा गांव निवासी 17 वर्षीय गणेश जायसवाल पुत्र जितेंद्र और 16 वर्षीय आकाश जायसवाल पुत्र साहब सात जनवरी की देर शाम को घर निकले थे और तभी से लापता हो गए थे। घरवालों ने पहले समझा कि दोनों गीडा में किसी फैक्ट्री में कमाने चले गए हैं। लेकिन जब वहां भी कुछ पता नहीं चला तो एक हफ्ते पहले घरवालों ने नई बाजार चौकी इंचार्ज अभय पाण्डेय को उनके गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा था।
गड्ढे से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को किया सूचित
परिवारीजनों के अनुसार मंगलवार की दोपहर कुछ जानवरों ने गड्ढे में जहां लाश दफन थी वहां की जमीन खोद दी थी। बदबू उठने पर राहगीर जब वहां गए तो शव देखकर सन्न रह गए। उन्होंने झंगहा पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल का गोरखपुर के डीआईजी रवीन्द्र गौड़, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा, एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, सीओ चौरीचौरा आख़िलानन्द उपाध्याय फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जमीन खोद कर शवों को बाहर निकलवाया। गांव के प्रधान शिव कुमार पासवान ने बताया कि दोनों किशोरों के शव जब बाहर निकाले गए तो उनके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। सिर पर चोट के निशान थे।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
गणेश 11वीं में और आकाश 10वीं में पढ़ता था। मौत के बाद दोनों के परिजन दुश्मनी से इनकार कर रहे हैं।बच्चों की लाश मिलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक आकाश के पिता साहब मजदूरी करते हैं। वह तीन भाइयों में बड़ा था। वहीं, गणेश के पिता जितेंद्र ऑटो चलाते हैं। गणेश की मां की चार साल पहले मौत हो चुकी है। वह तीन भाइयों में बड़ा था। दोनों के पिता का कहना है कि दोनों चर्चा कर रहे थे कि वे गीडा कमाने जाएंगे। गायब होने के बाद उन्हें लगा कि दोनों कमाने चले गए। जब कई दिन तक उनका कुछ पता नहीं चला, तो वे प्रधान के जरिए चौकी पर गुमशुदगी की तहरीर दी।

एसपी नार्थ को मिली जांच
एसएसपी डॉक्टर विपिन टांडा ने बताया कि यह मामला हत्या का है। एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी की अगुवाई में पुलिस की कई टीमें लगी हैं, जल्द प्रकरण का खुलासा होगा। पुलिस पर भी कुछ आरोप है, उनकी जांच चल रही है।
इसे भी पढ़ें – पिता से विवाद के बाद युवक ने लगाई फासी