मिट्टी ले जा रही ट्राली के ठोकर से गुमटी घूमती हुई क्षतिग्रस्त
गोला गोरखपुर।बासगाँव संदेश। प्रशासन द्वारा निरन्तर अवैध मिट्टी खनन पर निगरानी रखने के बावजूद गोला क्षेत्र मे अवैध मिट्टी खनन पर विराम नही लग पा रहा है । स्थानीय प्रशासन द्वारा बराबर अवैध मिट्टी लदी ट्रालियों को पकड़ कर बन्द किया जा रहा है। लेकिन खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नही मिट्टी लेकर सड़क पर जाने वाली ट्रालियों से सड़क के किनारे बसे लोगों को अप्रिय घटना का भय बना रहता है। सोमवार की भोर में अवैध मिट्टी खनन कर मिट्टी के साथ जा रही ट्राली ने अतरौरा निवासी सुभावती शर्मा की गुमटी में घुस गई ।जिससे गुमटी क्षति ग्रस्त हो गया इस ब्यवस्था से लोगों में भारी आक्रोश ब्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार गोला कौड़ीराम सडक मार्ग पर अतरौरा निवासी सुभावती शर्मा के लड़का घर पर गोमटी रखकर बाल काटने का कार्य करता है ।जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण होता है।सोमवार की सुबह लगभग 4 बजे सड़क पर अवैध मिट्टी खनन कर तीब्र गति से जा रही ट्राली अनियंत्रित होकर गुमटी को टक्कर मार दिया ।जिससे गोमटी पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गयी ।अगल बगल के लोग दौड़ पड़े ।ट्राली वाला अपना ट्राली छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया ।सूचना पुलिस को लोगो ने दिया ।मौके पर पुलिस भी पहुचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।बताते चले कि शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन निरन्तर अबैध मिट्टी खनन पर विराम लगाने का प्रयास कर रही है। तहसील प्रशासन द्वारा निरन्तर अबैध मिट्टी खनन कर ले जा रही ट्रालियों को पकड कर सीज किया जा रहा है।इस प्रकरण पर उपजिलाधिकारी गोला विनय कुमार पांडेय का कहना है कि जो लोग अनुमति लेकर खनन करते है उन्हें रात में चलने कि क्या आवश्यकता है । रात में अवैध खनन की सूचना मिली है।हम इस प्रकरण को दिखवाते है।किसी भी हालत में अवैध मिट्टी खनन नही होने दिया जाएगा।