अराजक तत्वों ने की बस में तोड़फोड़
शाहपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश । कस्बा शाहपुर थाना बेलघाट क्षेत्र के निवासी बस मालिक जावेद खान द्वारा प्रतिदिन टिकुलियाडाड़ से आजमगढ़ प्रतिदिन बस चलवाया जाता है। बेलघाट ब्लाक के पास बस प्रतिदिन खड़ा रहता है। शनिवार की रात में कुछ अराजक तत्वों द्वारा बस की खिड़कीयों का शीशा तोड़ दिया और बस को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके साथ ही बस में रखी गाड़ी की परमिट, रजिस्ट्रेशन पेपर और प्रेशर जग और
कैमरा वाला मोबाइल भी गायब था। रविवार को जब बस ड्राइवर पहुंचा तो पता चला कि बस में तोड़फोड़ हुई है। बस मालिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Post Views:
204