Gorakhpur में कचहरी गेट के बाहर बिहार के युवक की दिनदहाड़ेे गोली मारकर हत्या
Gorakhpur। बांसगांव संदेश।Gorakhpur जिले में जिला न्यायालय की सुरक्षा और पुलिस की सक्रियता की एक बार फिर पोल खुल गई। शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे दीवानी कचहरी में मुकदमे की तारीख देखने पहुंचे युवक की गेट के अंदर साइकिल स्टैंड के पास बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।
गोरखपुर में कचहरी गेट के बाहर बिहार के युवक की दिनदहाड़ेे गोली मारकर हत्या
पूरा दीवानी परिस गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। लोग इधर उधर भागने लगे। कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर हुई इस हत्या के बाद भी पुलिस आधे घंटे बाद पहुची। वहां मौजूद स्टैंड संचालक कन्हैया, सिपाही अमित यादव और सूर्यप्रकाश ने जान की परवाह न करते हुए दौड़ाकर एक आरोपित को पकड़ लिया।
घटना स्थल एडीजी कार्यालय से 200 मीटर, कैंट थाने से आधे किलोमीटर दूर है।
फिर भी पुलिसकर्मियों को मौके पर पहुंचने में आधा घंटा लग गया। इससे अधिवक्ता आक्रोशित होकर सड़क पर आ गए। एडीजी अखिल कुमार, एसएसपी विपिन टांडा, सीओ कैंट श्यामदेव बिंद, सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह फॉरेंसिक की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पंचर बनाता था, नाबालिक को लेकर हैदराबाद भागा था
पुलिस के मुताबिक, मूल रुप से मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला 25 वर्षीय दिलशाद बड़हलगंज के पटना चौराहे पर पंचर की दुकान चलाता था। इस दौरान वहां मकान बनवाकर रह रहे बड़हलगंज के महराजगंज गांव निवासी भागवत निषाद की नाबालिग बेटी से प्यार हो गया। दिलशाद दो साल पहले लड़की को लेकर हैदराबाद भाग गया था। दोनो ने शादी कर लिया। इसके बाद लड़की के पिता ने उस पर दुष्कर्म, पास्को और अपहरण का केस दर्ज हुआ था। इसी सिलसिले में वह 15 दिन पहले ही गोरखपुर आया था।
सेना से रिटायर्ड हैं आरोपित पिता
दिलशाद की हत्या के बाद पकड़े गए दो बदमाशों में से एक की पहचान लड़की के पिता के तौर पर हुई है। वह सेना से रिटायर्ड हैं। मृतक के अधिवक्ता शंकर शरण सिंह ने बताया कि दिलशाद शुक्रवार को मामले की तारीख का पता करने के लिए आया था। गेट पर आकर उसने जूनियर अधिवक्ता आदित्य सिंह को फोन किया कि गेट से गार्ड अंदर नही आने दे रहे। अधिवक्ता उसके पास आ रहे थे, इतने में बाइक से दो लोग पहुंचे और ताबड़तोड़ चार राउंड गोली चलाईं। युवक की कनपटी पर एक गोली और पेट में तीन गोली लगी थी। इसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उधर, घटना के बाद स्टैंड के कन्हैया और वहां मौजूद तीन गार्डों ने दौड़ाकर एक आरोपित को पकड़ लिया।
वकीलों ने घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की है। प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आ रही है। ऐसे में न्यायिक परिसर सुरक्षित नहीं है।
राणा प्रताप सिंह
पूर्व मंत्री सिविल बार एसोसिएशन बांसगांव
इस घटना को पुलिस की नाकामी बताया है। उन्होंने कहा कि अगर तत्काल सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड नहीं हुए तो अधिवक्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
अधिवक्ता भानू पांडेय
अध्यक्ष बार एसोसिएशन गोरखपुर
कचहरी परिसर में तमाम सीसीटीवी लगे हैं। सुरक्षा पर तमाम रुपए भी खर्च हो रहे हैं। फिर इस तरह की दुस्साहसिक घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है।
सज्जाद अकबर राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा
इस तरह की घटना निंदनीय है ऐसे में बांसगांव कचहरी परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग किया।
यशवंत सिंह श्रीनेत अध्यक्ष
सिविल बार एसोसिएशन बांसगांव
उस समय कई अधिवक्ता, मुवक्किल उस रास्ते आ जा रहे थे। किसी को भी गोली लग सकती थी।
पशु तस्कर गिरोह के शातिर अभियुक्तगण, पुलिस मुठभेड़ में, अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार गोरखपुर।प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने अपराधों व
थानेदार और दरोगा को एसएसपी ने किया निलंबित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा कार्यवाही करते हुए तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक गगहा संजय कुमार सिंह एवं उ0नि0
बेनीगंज चौकी के जीर्णोद्धार का एसएसपी ने किया उद्घाटन गोरखपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र के बेनीगंज चौकी के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में पहुंचे एसएसपी डॉ विपिन