Chaurichaura incident के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन जित्तू यादव का निधन
ब्रह्मपुर गोरखपुर । बाँसगाँव सन्देश । Chaurichaura incident के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. गंगा यादव के बड़े बेटे जित्तू यादव उम्र 90 वर्ष का बीमारी के कारण गुरुवार की रात में निधन हो गया है। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार गोर्रा नदी के इटौवा घाट पर किया गया। मुखाग्नि जित्तू यादव के बड़े बेटे घनश्याम यादव ने दी।
बताते चलें कि 4 फरवरी सन 1922 को आजादी के दीवानों ने चौरी चौरा थाना फूंक दिया था। जिसमें चौरी चौरा थाना क्षेत्र के रामपुर रकबा निवासी गंगा यादव नामजद अभियुक्त थे। गंगा यादव को उक्त घटना में पांच साल का काला पानी की सजा हुई थी। जित्तू यादव दो भाई थे। इनके छोटे भाई मिठाई यादव की पहले ही मौत हो चुकी है। जित्तू यादव के अंतिम संस्कार में सगे-संबंधियों के अलावा तहसील प्रशासन की ओर से हल्का लेखपाल व कानूनगो मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेता जितेंद्र पाण्डेय ने जताया शोक
Post Views:
240