डाड़ीखास को हराकर सकरी ने ट्राफी
पर किया कब्जा
गोला बाजार।वेद यादव। गोला क्षेत्र के पांडेयपार उर्फ डड़वा बाजार में यदुवंशी क्रिकेट क्लब डड़वापार के अंतर्गत हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन डाड़ी खास व सकरी के बीच खेला गया।जिसमें सकरी की टीम ने फाइनल मैच में विजय हासिल करते हुए ट्राफी व इनाम अपने नाम कर लिया।
शुक्रवार को खेले गए मैच में डाड़ी खास की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 66 रन पर आलआउट हो गई।लक्ष्य का पीछा करते हुए सकरी की टीम ने तीन ओवर शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया।सकरी टीम की तरफ से खेल रहे मुकेश ने सर्वाधिक 26 रन बनाते हुए नाबाद रहे।जिन्हे मैन आफ द मैच चूना गया।विजयी टीम को 2500 रूपए नकद व शिल्ड प्रदान किया गया।तथा उपविजेता टीम को 1500 नकद व शिल्ड दिया गया।मैच के निर्णायक सचिन यादव व संदीप यादव रहे।तथा दीपक गौड़ कमेंटेटर तथा रत्नाकर यादव स्कोरर रहे।इस अवसर पर दीपक यादव,संगम यादव,निखिल,अभिमन्यू,गोलू आदि उपस्थित रहे।