Flag march

ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। झंगहा थाना क्षेत्र के झंगहा बाजार कस्बे सहित ग्राम सभा लक्ष्मीपुर, जंगल गौरी नंबर 1, राजी, राजधानी, राजी जगदीशपुर बाजार, बरही, डीहघाट, भगने, गोबड़ौर, विशुनपुरा, रानापार आदि जगहों पर चुनाव के मद्देनजर शान्ति पूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर झंगहा थाना इंस्पेक्टर संतोष अवस्थी थाना फोर्स व (एसएसबी) सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गाँवों व कस्बे में पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च किया। झंगहा थाना इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी ने क्षेत्र कें जनता से चुनाव को लेकर शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपील किया और निर्भीक होकर मतदान करने को कहा।
इसे भी पढें- विकास का वादा पूरा किया : संगीता यादव
Post Views:
190