Sant kabir nagar जिले के ट्रेजरी कार्यालय में तैनात अवधेश मिश्र को एंटी करप्शन विभाग गोरखपुर की टीम ने मंगलवार को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक चन्द्रेश यादव ने बताया कि धनघटा थाना क्षेत्र के खाजों गांव निवासी *रजनीश राय ने दो दिन पूर्व शिकायत दर्ज कराई थी कि पारिवारिक पेंशन का लाभ ले रही उनकी मां इन्द्रावती राय की पेंशन का रिवीजन* हुआ है।
Sant kabir nagar: 1 लाख से ज्यादा का बना एरियर
इसके बाद 1 लाख 24 हजार 522 रुपये एरियर बना है। इसके भुगतान के लिए सहायक लेखाकार अवधेश मिश्र बीस हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं।
इसके बाद मंगलवार को रजनीश को *केमिकल लगे 20 हजार के नोट दिए गए और वह ट्रेजरी* पहुंचे। उनके साथ एंटी करप्शन टीम भी पहुंची। अवधेश ने रुपये लेकर गिनना शुरू कर दिया। तभी टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : गलन बढ़ने से घरों मे दुबके लोग