Report- Dhananjay Pandey & Baijnath yadav
चौरीचौरा गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम शत्रुघ्नपुर के पंचायत भवन के पास ओमप्रकाश चौहान पुत्र रामनरेश चौहान की दरवाजे के पास बंधी दो भैंस को मंगलवार की रात में पिकअप लाद कर चोर उठा ले गए।
घर के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरा में भैंस चोरी की घटना कैद हो गई है। जिसमें चार लोग भैंस को पिकअप पर लाद कर ले जाते दिख रहे हैं। चोरी की सूचना पाकर पुलिस घटना के स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज को खंगाला।

Piracy : चौरीचौरा क्षेत्र में भैस चोरों का गिरोह सक्रिय
बीते 15 जनवरी की रात में भोपा बाजार रेलवे क्रांसिग गेट के पास से गुडडू गोंड की तीन भैंस को चोर चुरा ले गए।
इसी तरह 9 जनवरी की रात ग्राम डुमरी खुर्द में कृष्णा यादव पुत्र रूदल यादव की भैंस को चोर पिकअप में लादकर उठा ले गए।
26 दिसंबर की रात में ग्राम चौरी के टोला सतहवा पूर्वी में रविन्द्र यादव व इसी गांव के टोला बदुरहिया में रामनक्षत्र पाल की भैंस को चोर चुरा ले गए।
लगातार हो रही गाय व भैसों की चोरी से क्षेत्र के पशुपालक में दहशत व्याप्त है।
इसे भी पढ़ें – 10 पुड़िया Smack के साथ एक गिरफ्तार