रुद्रपुर देवरिया।बांसगांव संदेश
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के गौरी हटा रोड स्थित चोरखारी ढाले पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब पांच नकाबपोश बदमाश असलहा लेकर सहज जन सेवा केंद्र पर लूट को अंजाम दिया।गौरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कतौरा गांव निवासी कृष्णमुरारी राय का चोर्खरी स्थित सहज जन सेवा केंद्र है।शाम को सहज जन सेवाकेंद्र पर दो मोटरसाइकिल पर पांच नकाबपोश बदमाश असलहा के दम पर ₹46000 लूट लिया। सहज जन सेवा केंद्र संचालक पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। लूट की सूचना पर गौरीबाजार थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे और एडिशनल एसपी राजेश कुमार सोनकर सीओ रुद्रपुर और एसओजी भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।
Post Views:
117