Winter
ठंड बढ़ने से बाजार चौराहें हुए सूने
Report- Dhananjay Pandey
चौरीचौरा गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। मकर संक्रांति बाद ठंड पड़ने से लोग परेशान हैं। रविवार से गलन बढ़ी। जो मंगलवार को सता रही थी। ठंड के कारण लोग घरों मे दुबके रहे। शाम होते ही बाजार चौराहे सूने हो गये।
बुजुर्ग प्रताप कहते हैं कि पहले भी इस तरह की ठंड पडी थी । लेकिन उस समय लोगों के पास बाग बगीचे होते थे । जहां से गांव के लोग सूखी लकड़िया तोड़कर जलावन व घरों मे अलाव जलाकर पूरे दिन आग सेंकते थे। जंगल और बाग नहीं रहने से काफी दिक्कतें हो रही हैं।

इसे भी पढ़ें- बेलवा में 25 लाख की कीमत से बनेगा अन्त्येष्टि स्थल
Post Views:
251