खेल से आपसी भाईचारे में वृद्धि होती है – विनय सिंह
बांसगांव गोरखपुर ।बांसगांव संदेश। बाबा मदन मनिहार सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता सन 2022 टूर्नामेंट के आठवें दिन तीन मैचों का आयोजन हुआ। पहला मैच मां गायत्री क्रिकेट क्लब तुलसी हवा और संत गोविंद सिंह क्रिकेट क्लब 42 पट्टी के बीच खेला गया। जिसमें पहले बैटिंग करते हुए संत गोविंद सिंह क्रिकेट क्लब 42 पट्टी ने 10 ओवर मे 108 रनो का टार्गेट दिया। जिसको 9.5 ओवर में मां गायत्री क्रिकेट क्लब तुलसीहवा ने जीत लिया और मैन ऑफ दी मैच मुन्ना कुमार रहे। जिन्होंने 30 गेंदों पर 52 रन बनाए। पहले मैच के मुख्य अतिथि प्रधान भुसावल विनय सिंह रहे । ग्राम प्रधान विनय सिंह ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारे में वृद्धि होती है खेल से ही मानव स्वस्थ रहता है ।खेल प्रेम की भावना हर व्यक्ति के अंदर होनी चाहिए।
Post Views:
190