रुद्रपुर देवरिया बांसगांव संदेश
आम तौर पर हर साल मकर संक्रांति के पर्व यानी 15 जनवरी के बाद मौसम में तेजी से बदलाव होता है।ठंड में धीरे-धीरे कमी आने लगती है।मगर इस साल मौसम के तेवर कुछ और ही है। ठंड का सितम दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।हालांकि प्राय्य रोज ही दिन में धूप खिल रही है।मगर यह धूप भी लोगों को कुछ खास राहत नहीं दे पा रही है।दिन में भी लोग अलाव से चिपके नजर आ रहे हैं।इन दिनों अलाव लोगों के लिए एक बहुत बड़ा सहारा बना हुआ है। मगर इन सबके बीच एक दुख भरी बात यह है। कि कड़ाके की ठंड के बावजूद रुद्रपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेंद्र शर्मा द्वारा वार्डो मे अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। वार्ड के लोगों ने जब नगर पंचायत प्रतिनिधि से अलाव की व्यवस्था करने के लिए कहा तो उन्होंने यह कह के टाल दिया की अभी ठंड नहीं पड़ रही है।जब ठंड और बढ़ जाएगी।तो अलाव की व्यवस्था की जाएगी। लोग निजी अलाव के सहारे ही खुद को किसी प्रकार ठंड से बचाव कर रहे हैं।