गांव में रास्ता न होने से ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का फैसला
# रास्ता नहीं तो वोट नहीं के ग्रामीणों ने लगाए बैनर
गोला गोरखपुर ।बासगाँव संदेश। चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के गोला ब्लाक में एक ऐसा गांव है जिसमें आज तक एक पक्की सड़क तक नही है। गांव के लोगों ने इस बार रास्ता नही तो वोट नही का बैनर लगा कर चुनाव बहिष्कार का फैसला किया है।बता दें कि नगर पंचायत गोला के विस्तारित क्षेत्र में कटया गाँव भी शामिल है।
गांव के समीप दक्षिण तरफ सरयू कैनाल परियोजना से नहर बनी है।गांव से निकलने के लिए ग्रामीणों को इस नहर पर ही आना होता है। दक्षिण की ओर बनकटा हरिजन टोला होकर गोला बाजार जाने के लिए तकरीबन गांव की 300 से 400 आबादी इन मार्गों का प्रयोग करती है।
इन मार्गों ने कितने ही जनप्रतिनिधियों को देखा है लेकिन आज तक निर्वाचित किसी जनप्रतिनिधि ने इन कच्चे उबड़ खाबड़ सड़क व इन पर चलने वालों की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीण रमाशंकर राय बबलू राय चंद्र प्रकाश राय विजय राय अजीत राय जब्बार सुधीर राय मलाई हरिजन अजय राय सादिक अली मुंसफ अली सहित आदि ने बताया कि इस उबड़ खाबड़ सड़क की दुर्दशा देखकर हम सभी लोग वर्षों से परेशान हैं फिर भी संबंधित विभाग कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। चार पहिया वाहन का आवागमन मुश्किल होता है। जनप्रतिनिधियों का केवल आश्वासन ही मिलता है। बरसात के मौसम में सड़क पर पानी भर जाता है और आने जाने में दुर्घटना होने का डर सताता है इसलिए इस बार हम लोगों ने रास्ता नहीं तो वोट नहीं कि नारे के साथ आसन्न चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

सीएम को पत्र द्वारा किया गया है सूचित
सीएम को पत्र द्वारा आर्मी के सिपाही जम्मू कश्मीर में तैनात कटया गांव निवासी दीपांकर राय ने सूचित किया और बताया कि हमारे देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से संघर्ष करने वाले उनके खिलाफ आवाज उठाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू रामदिहल राय को आजादी 75 वर्ष बाद भी कोई तवज्जह नहीं दिया गया यदि तवज्जह दिया गया होता तो आज उनके परिवार के सदस्यों को एक अदद सड़क के लिए मुख्य मंत्री से गुहार नहीं लगाना पड़ता। इस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के गांव की उपेक्षा से इस ग्राम सभा के लोग आहत हैं। इन लोगों ने विधान सभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है ।उप जिलाधिकारी गोला विनय कुमार पांडे ने बताया कि लोकतांत्रिक प्रकिया में सभी को वोट करना चाहिए। हम गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने का प्रयास करूंगा।
इसे भी पढ़े – जर्जर सड़कें चलना हुआ मुश्किल