कलश यात्रा
रूद्र महायज्ञ की कलश यात्रा निकली
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। ब्रह्मपुर ब्लॉक के ग्रामपंचायत ब्रह्मपुर में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर सोमवार से शुरू हो रहे श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ के लिए कलश यात्रा कोविड गाइड लाईन का पालन कराते हुए निकाली गयी।
जो हनुमान मंदिर से शुरू हो कर नई बाजार होते हुए क्षेत्र के ऐतिहासिक निम्बेश्वरनाथ मन्दिर पर स्थित निंब कुण्ड से जल भरकर पुनः हनुमान मंदिर पर पहुंची। श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ 17 जनवरी से 27 जनवरी चलेगा । यज्ञ कर्ता अयोध्या वासी महेंद्र दास वेदान्ती हैं।

इसे भी पढ़ें – टीकाकरण तथा मतदान जागरूकता के लिए समूह की महिलाओं की हुई बैठक
Post Views:
200