Report- Dhananjay Pandey
टीकाकरण तथा मतदान जागरूकता के लिए समूह की महिलाओं की हुई बैठक
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। एसडीएम चौरी चौरा अनुपम कुमार मिश्र के निर्देशन में ब्रह्मपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत ब्रह्मपुर के निंबेश्वर नाथ मंदिर परिसर में स्थित सभागार में कोविड टीकाकरण और मतदान जागरूकता हेतु समूह के कैडर एवं समूह के सदस्यों की सोमवार को बैठक आयोजित की गई।
बैठक में समूहों के माध्यम से टीकाकरण, कोविड निर्देशों के अनुपालन तथा मतदाता जागरूकता के बारे में चर्चा की गई तथा एस डी एम अनुपम मिश्र द्वारा सभी कैडर तथा समूह के सदस्यों को मतदान करने एवं मतदान के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया। बैठक को खंड विकास अधिकारी सर्वजीत सिंह तथा एडीओ आईएसबी छोटेलाल यादव ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रधान के अलावा लगभग 400 महिलाएं कोविड अनुरूप नियमों का पालन करते हुए प्रतिभाग की।

इसे भी पढ़ें- सपा नेता ने 3 मार्च के मतदान के लिए लोगों में बाँटा नेवता