गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में लगेगा वृहद स्वास्थ्य मेला
सहजनवा गोरखपुर । बाँसगाँव सन्देश । आईजीएल के व्यापार प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के शुक्ल के सहयोग से 23 जनवरी 2022 को महायोगी गोरक्षनाथ विश्विद्यालय में एक विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। सुभाष चन्द्र बोष की पावन जयंती विजय पर्व एवं आज़ादी के पच्चहत्तरवें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर होने वाले स्वास्थ्य मेले की तैयारियां जोरों पर हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी को बूंदा बांदी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताया है। इसी को देखते हुए आयोजन की तैयारी जहां आउटडोर होनी सुनिश्चित हुई थी। अब वहीं इंनडोर की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। ताकि मौसम के खराबी के बाद भी कार्यक्रम के सुचारू रूप से करने पर कोई असर नही पड़े। महायोगी गुरुगोरक्षनाथ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी से आइंजीएल के प्रबन्धक प्रशासन पीआर डॉ सुनील कुमार मिश्रा निरन्तर तैयारियों को लेकर आवश्यक कार्यो की पूर्ति में लगे हुए हैं ताकि मेले में जहां अधिक से अधिक लोगों की निःशुल्क जांच उत्कृष्ट चिकित्सकों द्बारा हो सके एवं उन्हें निःशुल्क वितरण के साथ उनके नाश्ते के लिए समुचित व्यवस्था प्रबंधन में कोई कमी न रह जाये।
वही इस कार्यक्रम की प्रचार प्रसार की व्यवस्था आईजीएल के वरिष्ठ प्रशासन अधिकारी आत्मानन्द सिंह ने संभाल रखा है तथा समस्त क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि उक्त दिवस पर पधार कर सेवा का अवसर प्रदान करे।
Post Views:
176