पशु संरक्षण गृह गाजेगड़हा की हालत बद से बदत
गोला गोरखपुर।बासगाँव संदेश। गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गाजेगड़हा में शासन द्वारा स्थापित पशु संरक्षण गृह में दिन प्रतिदिन मर रहे पशुओं से हालत अति दयनीय बन चुकी है।पशुओ का कंकाल बॉउंड्री के बाहर बिखरे मिल रहे है।इस पशु संरक्षण गृह की अब्यवस्था से क्षेत्र के लोगो मे भारी असंतोष ब्याप्त है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा गाजेगड़हा में शासन द्वारा छुट्टे पशुओ को सुरक्षित रखने के लिए पशु संरक्षण गृह की स्थापना किया गया है ।जो एक एन जी ओ के माध्यम से संचालित किया जाता है। स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन के लोग बराबर निगरानी रखते है।सब कुछ के बाद यहां के प्रबंध ब्यवस्था की घोर लापरवाही के कारण प्रतिदिन दर्जनों पशु बिना मौत के मर जा रहे है।
सूत्रों का कहना है कि इस संरक्षण गृह की हालत बद से बदतर हो चुकी है।पशु संरक्षण केंद्र पर पशुओं के मरने का सिलसिला देख क्षेत्र के लोग काफी आक्रोशित है।यहा के स्थानीय सुमन लाल चन्द उपेन्द्र मौर्य बबलू मौर्य मौसम यादव संदीप यादव ने बताया कि संरक्षण गृह से इन दिनों मरे पशुओं से इतनी दुर्गन्ध आ रही है कि यहां रहना दुभर हो गया है। रामानन्द यादव ने बताया कि यहां पर हर रोज पशु मर जाते हैं।स्थानीय लोगो ने इस दुर्बयवस्था पर घोर विरोध जताया है।
जब इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी गोला विनय कुमार पांडेय से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि चुनाव की ब्यवस्था को लेकर थोड़ी ब्यस्तता है। वहा पहुच कर हम स्वयं इस मामले को देखते है।