पिता के साथ मिल कर भतीजे ने चाचा का मुंह फोड़
– पुलिस ने मामले का किया अल्पीकरण, एनसीआर दर्ज
बड़हलगंज। कोतवाली क्षेत्र के तीहा मुहम्मदपुर गांव में बीते दिन पेड़ काटने को लेकर दो भाईयों में विवाद हो गया। जिसमें पिता के साथ मिलकर भतीजे ने चाचा की लोहे की राड से जमकर पिटाई की और मुंह फोड़ दिया। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामले का अल्पीकरण कर दिया।
बीते आठ जनवरी को उक्त गांव निवासी विनोद राय पेड़ कटवा रहे थे। जिस पर उनके बड़े भाई प्रमोद राय ने ऐतराज जताया। इसी बीच विनोद का पुत्र अंजनी राय भी वहां पहुंच गया और अपने चाचा प्रमोद राय से उलझ गया। मामला तूल पकड़ लिया। आरोप है कि अंजनी ने अपने पिता विनोद के साथ चाचा प्रमोद पर हमला बोल दिया और लोहे की राड से पिटाई कर दी। जिसमे प्रमोद का मुंह फूट गया और वे बुरी तरह जख्मी हो गए। परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए और पुलिस को सूचना दी। पहले तो पुलिस केस दर्ज करने में आनाकानी करती रही मगर बाद में एनसीआर दर्ज कर मामले का अल्पीकरण कर दिया।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि वे इस मामले को लेकर एसएसपी से मिलेंगे और प्रकरण से अवगत कराएंगे। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गोला जगत नारायण कन्नौजिया ने कहा कि वे इस मामले की जांच कराएंगे। मेडिकल के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।