डीसीएम ने मारी दोपहिया को ठोकर
गगहा गोरखपुर। बांसगांव संदेश । गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा हटवा के हरियरसियर मुहल्ले के निवासी इंद्रजीत 18 वर्ष व देवेंद्र 32 वर्ष दो पहिया वाहन से अपनी बहन के घर खिचड़ी ले जाने के लिए निकले थे। अपने गांव से करीब 1 किलोमीटर आगे आए हुए थे और मंगलवार की बाजार के पास 29 एनएच पार कर रहे थे। उसी समय बड़हलगंज की तरफ से तेज रफ्तार से आती हुई डीसीएम ने दोपहिया वाहन को ठोकर मार दी जिससे दो पहिया वाहन सवार बुरी तरह से घायल हो गए । स्थानीय लोगों द्वारा सीएचसी गगहा पहुंचाया गया जहां सीएचसी प्रभारी डॉक्टर बृजेश ने कुमार बरनवाल प्राथमिक उपचार करके हालत गंभीर बताते हुए दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Post Views:
172