बसपा सेक्टर प्रभारियों की आयोजित हुई बैठक
गोला गोरखपुर।बासगाँव संदेश।328 चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र बसपा का गढ़ है। पूरे प्रदेश के बसपा कार्यकर्ताओं की निगाह इस सीट पर रहती है। यहा के कार्यकर्ताओं ने अनवरत प्रयास कर छह बार विधायक बनाया है।हमारी मुखिया ने काफी सोचसमझकर जातीय संतुलन के हिसाब से प्रत्याशी दिया है। ऐसे योग्य प्रत्याशी को जीत दिलाकर अपने मुखिया के हाथ को मजबूत करना है। उक्त बातें बसपा के मंडल प्रभारी कमलेश प्रसाद गौतम ने कही। वे मंगलवार को उपनगर गोला के वीएसएवी इंटर कालेज परिसर में पार्टी के सेक्टर प्रभारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुराने धुरियापार क्षेत्र में ही तीन लोग बसपा विधायक बने थे और नए चिल्लूपार में आज तक बसपा का ही विधायक बना है। इस सिलसिले को कायम रखना है। जिससे चिल्लूपार पर हमारे मुखिया का विश्वास बना रहे। इसी कारण उन्होंने इस बार सबसे योग्य सरल विनम्र कद्दावर अनुभवी शिक्षाविद तेजतर्रार व ईमानदार प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। आप सभी प्राणप्रण से लगकर उनकी जीत को सुनिश्चित करें। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष कुमार जिज्ञासु ने कहा कि पूरे जिले में बसपा की सर्वाधिक सुरक्षित सीट चिल्लूपार ही है। जिसके कारण पार्टी में भी इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का अलग सम्मान है। यह आप सभी के सम्मान की लड़ाई है। युवा पीढी आगे बढ़े और सर्वजन सुखाय व सर्वजन हिताय के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें। संचालन विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद कुमार भारती ने किया। मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर मंटल विजय कुमार सतीश चंद पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवचंद यादव जिला सचिव हरिलाल फौजी हरिप्रकाश निषाद दिलीप कुमार रणविजय कुमार परमात्मा प्रसाद मो रफीक अनूप उमर डा अनिल तिवारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्यव्रत तिवारी सुनील तिवारी साहिल विक्रम तिवारी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-डाॅ विजयानंद तिवारी बसपा के प्रभारी प्रत्याशी घोषित—चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के मन्नीपुर गांव निवासी पूर्व विधायक डाॅ अच्युतानंद तिवारी के अनुज और पूर्व प्रमुख व जिला पंचायत संदस्य डाॅ विजयानंद तिवारी को पार्टी के मुखिया के निर्देश पर मंडल प्रभारी कमलेश प्रसाद ने चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी प्रत्याशी घोषित किया। उनके घोषणा करते ही उपस्थित उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया।उन्होंने कहा कि आपका उत्साह देखकर मुझे विश्वास है कि इस बार मेरी जीत सुनिश्चित है। मैं सदैव प्रयास रहेगा कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूं और विधानसभा क्षेत्र के विकास को नया आयाम दे सकूं।