गैस सिलेंडर व मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार
गोला बाजार ।वेद यादव।गोला थाना क्षेत्र के नेवासा गांव निवासी अंगद गोस्वामी पुत्र दयाशंकर गोस्वामी को अ सं 19 /22 धारा 457,380,411 मे गोला पुलिस बरामद गैस सिलेंडर व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में थाने के एसआई अजय कुमार व कां ऋषिकेश यादव रहे।
Post Views:
177