रुद्रपुर देवरिया। बांसगांव संदेश
देवरिया जनपद के विधानसभा रुद्रपुर से समाजवादी पार्टी के नेता श्री नाथ तिवारी ने आज शनिवार को बाबा दूधेश्वर नाथ मन्दिर के प्रांगण में विशाल कंबल वितरण का आयोजन किया।
जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जम कर उड़ी धज्जियां। इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा था। किसी ने भी मास नहीं लगाया था। ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था।उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मैं लगातार रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अनेकों गांव में कंबल वितरण कर रहा हूं।इसी क्रम में आज रुद्रपुर के श्री बाबा दूधेश्वर नाथ के प्रांगण में कंबल वितरण किया हूं। जिसमें लगभग 2500 लोगों में कंबल बांटा गया।और ग्राम प्रधान व बीडीसी को भी सम्मानित किया। श्री नाथ तिवारी रुद्रपुर के समाजवादी पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार हैं।जो लगातार रुद्रपुर के विभिन्न हिस्सों में घूमकर लोगों की मदद कर रहे हैं। और लोगों से 2022 में सपा की सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। और गरीबों में कंबल का वितरण कर रहे हैं। ताकि इस कड़ाके की ठंड में उनको इस ठंड से बचाया जा सके।