मतदाता पाठशाला का हुआ आयोजन
*देवरिया (सू0वि0) 08 जनवरी।* जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज पथरदेवा विकासखण्ड में प्राथमिक विद्यालय पथरदेवा पर खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र, खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह एवं स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही के द्वारा चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ से कराया गया। इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह के द्वारा सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं अपने आसपास परिवार के सदस्यों को मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही गई । खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र के द्वारा बताया गया की प्रत्येक शनिवार को कुछ बूथों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चुनाव के स्वीप कार्यक्रम की चर्चा की जाएगी । स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही ने बताया कि इस अभियान के तहत जिन बूथों पर कम मतदान हुआ है उन पर विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और सभी की निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस कार्यक्रम में ग्राम सभा पथरदेवा के ग्राम प्रधान सी0पी0एन0 सिंह सहित बड़ी संख्या ग्राम वासी उपस्थित रहे। कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों में पथरदेवा विकासखंड के 32 बूथ सम्मिलित हैं। इन सभी बूथों पर आज चुनाव पाठशाला का आयोजन बूथ लेवल अधिकारी के द्वारा कराया गया तथा इसकी पर्यवेक्षण संबंधित बूथ के सुपरवाइजर द्वारा किया गया । चुनाव पाठशाला के कार्यक्रम को अभिलेखित करते हुए स्वीप कार्यालय में संरक्षित किया गया।
चुनाव पाठशाला के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पर्यवेक्षण का कार्य सुनील त्रिपाठी, प्रमोद कुमार गौतम, राकेश मणि, गोविन्द पांडेय, अरविंद शुक्ला, सरवर आलम, अरविंद शुक्ला तथा मनोज कुमार राय के द्वारा किया गया, जिसमें सभी बीएलओ उपस्थित रहे।