ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार में आयोजित साहित्यिक प्रतियोगिता में जहां अवनीश भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं निबंध प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका प्रथम स्थान पर रही। इसी तरह वाद विवाद प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिती यादव प्रथम स्थान पर रहीं जबकि विपक्ष में बीएससी प्रथम वर्ष के आयुष बाजपेई रहे। क्वीज प्रतियोगिता में बीएड प्रथम वर्ष के छात्र गजानन्द प्रथम, द्वितीय स्थान पर नीरज प्रसाद व तृतीय स्थान पर कु. गुड़िया रही। साहित्यिक प्रतियोगिता प्रभारी आरती माला सिंह ने कहा कि यह सही दिशा की देन है कि बच्चे प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। निर्णायक की भूमिका में अशोक मिश्र, डॉ अभय प्रताप सिंह, डॉ आराधना सिंह रहे। निबंध प्रतियोगिता में डॉ शालिनी सिंह, विजय वर्मा, डॉ हरिलाल, क्वीज प्रतियोगिता में राजनाथ सिंह, विद्यानंद सिंह, संजीव कुमार यादव, डॉ अंकीत विश्वकर्मा, श्रुति लेख प्रतियोगिता में डॉ अजय ओझा, राजनाथ सिंह, विद्यानंद सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रागिनी राय ने प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।