एसडीएम अनुपम मिश्र व व तहसीलदार बीरेंद्र गुप्ता ने हटवाये पोस्टर बैनर
भोपा बाजार मे जेसीबी लगाकर उतारा गया होर्डिंग
झंगहा मे थाना प्रभारी ने माइक से कराया एनाउंसमेंट
चौरीचौरा/ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को चुनाव की तिथि घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के तहसील व पुलिस प्रशासन ने सड़को पर उतर गये। शनिवार की शाम एसडीएम चौरीचौरा अनुपम कुमार मिश्र व तहसीलदार बीरेंद्र गुप्ता की उपस्थिति मे भोपा बाजार मे लगे होर्डिंग व बैनर जेसीबी लगाकर गिराया गया इस दौरान चौरीचौरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
इसके अलावा झंगहा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार अवस्थी ने क्षेत्र मे भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए माईक से एनाउंसमेंट कराया।
Post Views:
334