लक्ष्य के प्रति सकारात्मक सोच रखें छात्रः डॉ सुधीर कुमार राय
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार के कामर्स विभाग में शुक्रवार को नवागत छात्र के सम्मान में सिनियर छात्रों द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ सुधीर कुमार राय ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा साकारात्मक सोच रखनी चाहिए सफलता अवश्य मिलेगी साथ ही उन्होंने कहा कि नकारात्मक विचार को कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए इससे बचने के लिए नकारात्मक लोगों से दूर रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रागिनी राय ने कहा कि आज जिस तरह से छात्रों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है इससे स्पष्ट होता है ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है आवश्यकता है सिर्फ इन्हें दिशा देने की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिवार छात्रों के व्यक्तित्व के विकास को ध्यान में रखते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर आदित्य दूबे जबकि मिस फ्रेशर दीपाली यादव चुनी गई। कार्यक्रम का संचालन बी.कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र अजय साहनी तथा एमकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा नंदनी यादव ने किया| कार्यक्रम के दौरान भास्कर और अंजू चौरसिया ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किया, रेखा, नेहा विश्वकर्मा, संजना विश्वकर्मा आदि ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा । निर्णायक की भूमिका में डॉ मनीष कुमार एवं योगेंद्र कुमार रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र अजय साहनी व छात्रा नंदनी यादव ने किया जबकि आभार ज्ञापन वाणिज्य संकाय प्रभारी डॉ सरवर अहमद ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमाकांत यादव,डॉअभय कुमार सिंह, अशोक मिश्रा, डॉ राजेश्वर मिश्र, डॉ आराधना सिंह, रितेश शर्मा, संतोष पासवान, डॉ अनुपम सिंह, राजेश कुमार सिंह, संजीव कुमार यादव, राणा गौरव सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।