गगहा ने कतलही को 23 अंक से हराकर शील्ड पर किया कब्जा
बडहलगंज,गोरखपुर।बड़हलगंज क्षेत्र के बिमुटी गांव मे चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता मे आज फाइनल मुकाबले मे गगहा ने 51अंक,जबकि कतलही की टीम ने मात्र 21 अंक ही हासिल किया।इस तरह गगहा ने कतलही को 23 अंक से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया।
सोमवार की शाम खेले गये फाइनल मुकाबले मे गगहा के खिलाड़ी शिवम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अकेले अपनी टीम को 28 अंक दिलाया।उनकी इसी खूबी के चलते उन्हें मैन आँफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।विजेता तथा उप विजेता टीम को चिल्लूपार के सपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने शील्ड प्रदान करते हुए कहाकि उप विजेता टीम को भी निराश होने की जरुरत नहीं है।उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए कि उनसे कहां क्या कमी रह गयी।उसे सुधार कर अगली बार के निःसन्देह विजेता हो सकते है।उन्होंने कहाकि कबड्डी हमारी अति प्राचीन खेल है,यह कम समय तथा कम संसाधन मे भी आसानी से बेहतर ढंग से खेला जा सकता है।कबड्डी के खिलाड़ी एकदम चुस्त तथा फुर्तीले होते है।आयोजन समिति के रोहन दुबे, निखिल दुबे, प्रिंस, आकाश, डिम्पल, गणेश, बबुल्ले,अभय तथा सुमित ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार ब्यक्त किया।इस अवसर ग्राम प्रधान सुरेश यादव,दीनदयाल दुबे, रामाश्रय दुबे,प्रभाकर दुबे,विनोद दुबे,ऋषिकेश दुबे,मोहन,टीपू, प्रियांशु, सूर्यांश सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहें।