रूद्रपुर देवरिया बांसगांव संदेश
बैंक से रुपये लेकर घर जा रहे व्यक्ति से ठगों ने कागज की गड्डी देकर 55 हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर रामलक्षन पुलिस चौकी को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सेखुई गांव के रहने वाले विनोद गुप्ता पुत्र शिव प्रसाद का खाता रामलक्षन चौराहा स्थित सेंट्रल बैंक में है। वह सोमवार को बैंक में पहुंचे और दोपहर बाद 55 हजार रुपये नगद निकालकर घर जाने के लिए निकले। अभी वह चौराहे पर ही पहुंचे थे कि दो बाइक सवार पहुंचे और विनोद से छोटा नोट मांगा। उसके बदले उन्हें दो दो हजार के एक लाख रुपये देने के लिए कहें। विनोद ठगों के बातों में आकर बैंक से निकाला हुआ 55 हजार रुपये दे दिया। इसके बदले में ठगों ने व्यक्ति को नोट का बंडल देकर फरार हो गए। विनोद गड्डी खोलकर देखा तो उसमें कागज की गड्डी थी। जिससे व्यक्ति शोर मचाने लगा। जब तक आस पास के लोग एकत्र हुए ठग बाइक से फरार हो गया। पीड़ित ने घटना की तहरीर रामलक्षन पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर चौकी प्रभारी राधेश्याम चौधरी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएंगी