Report- Dhananjay Pandey
क्रिकेट क्लब डुमरैला में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन
चौरीचौरा गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश।विधानसभा क्षेत्र के क्रिकेट क्लब डुमरैला में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट मुन्नीलाल यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक आकाश राय और शिशुपाल रहे। शनिवार का मैच डुमरैला व पकड़डीहा के बीच में प्रारंभ हुआ। डुमरैला कैप्टन शिशुपाल रहे। पकड़डीहा के कैप्टन अनूप थे। पकड़डीहा ने टॉस जीतकर बॉलिंग किया। डूमरैला ने पहले बैटिंग करते हुए 126 बनाए। जिसके जवाब में पकड़डीहा ने 127 रन बनाकर मैच को जीता। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुन्नीलाल यादव एडवोकेट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाएं उभर कर सामने आती है। खेल से स्वास्थ्य और नई दिशा मिलती है। समाजवादी सरकार में युवाओं का व खिलाड़ियों का सम्मान रहा है। सरकार बनने पर खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्य समाजवादी सरकार में हुआ है। नौजवान बेरोजगार है। सपा की सरकार बनाने के लिए तैयार है। कार्यक्रम में शत्रुजीत त्रिपाठी क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय प्रताप यादव नौशाद अहमद बिहारी यादव नीतीश जयसिंह सोनू यादव धनेश यादव।