गोबड़ौर चौराहे की घटना
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। झंगहा थाना क्षेत्र के गोबड़ौर चौराहे पर आत्मा नंद यादव पुत्र श्रीराम की मोबाइल और कपड़े की दुकान है। दुकानदार आत्मानंद का कहना है कि वह दुकान में सो रहे थे कि देर रात चोर ताला तोडकर दुकान मे घुसे। आहट पाकर दुकान में सोया छोटा भाई संजय जग गया। उसने आवाज दी तो चोर कुछ सामान ले पाये थे लेकर भाग गये। उसका कहना है कि इससे पहले चोरों ने बाहर से घर की लाईट काट दी थी। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
Post Views:
198